मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाम को घर बुलाने पर महिला ने निगमायुक्त के चेंबर में इंजीनियर को पीटा - उप यंत्री ने महिला को

बुरहानपुर नगर निगम में एक महिला ने निगम में पदस्थ सब इंजीनियर की निगमायुक्त के चेंबर में जोरदार पिटाई कर दी.

महिला ने इंजीनियर को पीटा

By

Published : Aug 29, 2019, 8:16 PM IST

बुरहानपुर। नगर निगम आयुक्त भगवानदास भूमरकर के चेंबर में उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक महिला ने निगम में पदस्थ सब इंजीनियर की जोरदार पिटाई कर दी. महिला ने इंजीनियर पर गलत नियत से शाम के वक्त घर बुलाने का आरोप लगाया है.

महिला ने इंजीनियर को पीटा

महिला अपनी सास की छुट्टी का आवेदन देने नगर निगम गई थी, जहां उपयंत्री ने महिला से इस तरह की बात कही, जिससे आक्रोशित महिला ने करीब 2 घंटे तक नगर निगम कार्यालय में हंगामा किया, इससे पहले भी उपयंत्री पर निगम में मजदूरी करने वाली महिलाओं के साथ अभद्रता करने के मामले सामने आ चुके हैं. इतना ही नहीं नगर निगम के ठेकेदारों ने भी उपयंत्री पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है, निगमायुक्त ने महिला को जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

महिला का आरोप है कि वह अपनी सास की छुट्टी का आवेदन देने नगर निगम पहुंची थी, जहां उप यंत्री ने महिला को शाम के वक्त अकेले घर बुलाया था, जिससे नाराज महिला ने अपने पति के साथ निगमायुक्त से मामले की शिकायत की, इस दौरान उप यंत्री आयुक्त के पास पहुंचा तो महिला ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.

इस बारे में उपयंत्री से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि महिला का आरोप निराधार है, निगमायुक्त के चेंबर में किसी तरह की मारपीट नहीं की गई है. निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर ने बताया कि उपयंत्री के खिलाफ महिला से शिकायत का आवेदन ले लिया गया है, नियमानुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details