बुरहानपुर। नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बहुल धुलकोट में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम पंचायत का घेराव किया. महिलाओं ने पंचायत भवन के सामने बर्तन फेककर और मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने पानी की समस्या का समाधान न होने पर उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है.
परेशान ग्रामीणों ने पंचायत के सामने तोड़े मटके-बर्तन, उपचुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी - धुलकोट ग्रामीण बर्तन तोड़े
बुरहानपुर के धुलकोट में परेशान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत का घेराव करते हुए बर्तन और मटके फोड़े. ग्रामीणों ने पानी की समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है. वहीं उपचुनाव के बहिष्कार की भी चेतावनी दी है.
धुलकोट में पिछले एक महीने से गांव में पानी की समस्या जूझ रहा है, लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने अब तक इस समस्या का हल नहीं किया है. रोड निर्माण के चलते आधे गांव की नल जल योजना की पाईप उखडी चुकी है. जिससे आधे हिस्से के लोगों को नल जल योजना के तहत पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीण महिलाएं दूर-दूर से पानी लाने को मजबूर हैं.
सोमवार को पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने ग्राम पंचायत धुलकोट का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने पंचायत के सामने पानी भरने के खाली बर्तन फोड़े. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है की अगर पानी की समस्या का हल नहीं हुआ तो वह उपचुनाव का बहिष्कार करेंगे. महिलाओं ने यह भी बताया की आधे गांव में पानी मिल रहा है और आधे गांव में पानी नहीं मिल रहा है. जब हम लोगों को पानी नहीं मिल रहा तो सबका पानी बंद करो.