बुरहानपुर। नेपानगर के मांडवा गांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर राशन नहीं देने की बात को लेकर दुकान संचालक और सरपंच के साथ गांव के कुछ लोगों द्वारा मारपीट और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है. इस मामले में दुकान संचालक मेघनाथ पाटिल और सरपंच पति रतन दिनेश ने गांव के कुछ लोगों पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा हमारे साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई है. साथ ही इसकी शिकायत नेपानगर थाना में दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें-अब घर पर ही लगेगा स्कूल, 6 जुलाई से 'हमारा घर- हमारा विद्यालय' अभियान की होगी शुरुआत
नेपानगर से आठ किलोमीटर दूर ग्राम मांडवा में राशन की दुकान पर राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने राशन दुकान पर जोरदार हंगामा खड़ा कर दिया. इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस बल और तहसीलदार सूंदरलाल ठाकुर मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया.