मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवकों के डूबने का वीडियो हुआ वायरल, SP ने की जलाशयों से दूर रहने की अपील - mp news

बीते दिनों जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर महल गुलारा में पिकनिक मनाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने गहरा दुख जताते हुए जिलेवासियों से नदियों, झरनों और जलाशयों के पानी से दूर रहने की अपील की है.

SP ने की जलाशयों से दूर रहने की अपील

By

Published : Aug 14, 2019, 3:13 PM IST

बुरहानपुर। प्रदेश में बारिश की वजह से कई नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं कई जगहों से लोगों की डूबने से मौत की खबरें भी सामने आई हैं, जिसे देखते हुए बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने लोगों से जलाशयों से दूर रहने की अपील की है.

SP ने की जलाशयों से दूर रहने की अपील

बता दें कि जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर ग्राम सांड़सकला में महल गुलारा की उतावली नदी में बकरीद के दिन पिकनिक मनाने गए दो युवकों के डूबने से पहले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में डूबने वाले रेहान और अरमान गहरे पानी में नहाते दिखाई दे रहे हैं. वहीं पानी से बाहर खड़ा तीसरा युवक मोबाइल में वीडियो शूट कर रहा था, लेकिन देखते ही देखते रेहान और अरमान नदी के तेज बहाव में डूब गए. इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सुरक्षा के लिहाज से सभी जिलेवासियों से नदियों, झरनों और जलाशयों से दूर रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details