बुरहानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से बचने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया है. जहां सभी से अपील की जा रही है कि वह अपने-अपने घरों में ही रहें. इसी बीच बुरहानपुर लोकसभा सीट से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो अपने दिल्ली स्थित घर के किचन में खाना बना रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान घर में भोजन बनाते सांसद नंदकुमार सिंह का वीडियो हुआ वायरल - वीडियों वायरल
बुरहानपुर लोकसभा सीट सांसद अपने दिल्ली स्थित घर में है और उनका खाना बनाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.
लॉक डाउन में खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान दिल्ली स्थित निवास पर हैं, कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन का पूरा पालन कर रहे हैं. इस दौरान सांसद नंदकुमारसिंह चौहान अपने दिल्ली स्थित घर में रहकर अपने सहकर्मियों को खाना बना कर खिला रहे हैं, साथ ही लोगों को संदेश दे रहे हैं कि कोरोना तेजी से फैल रहा है इसलिए सभी से दूरी बनाए रखे, एक दूसरे से मिलना कम करें, लोगों के संपर्क में आने से बचे. इससे बहतर इस बिमारी का और कोई इलाज नहीं है.
सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने खाना बनाते हुए देश वासियों को संदेश दिया है, उनका यह वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.