बुरहानपुर। लालबाग क्षेत्र से संचालित एक बैंक इन दिनों काफी चर्चा में है, स्वर्गीय विजय कुमार शिंदे फाउंडेशन की तरफ से रोटी बैंक की स्थापना की गई है. इस बैंक के जरिए गरीब असहाय बुजुर्गों को निःशुल्क टिफिन पहुंचाया जाता है.
इस बैंक में नोट नहीं गिनी जाती हैं रोटियां, जो मिटाती हैं गरीबों-लाचारों की भूख - स्वर्गीय विजय कुमार शिंदे फाउंडेशन
रिजर्व बैंक, चिल्लर बैंक, बैग बैंक, बर्तन बैंक, कपड़ा बैंक और अब रोटी बैंक, बुरहानपुर का रोटी बैंक इन दिनों बेसहारों का सहारा बन रहा है, जो गरीब बुजुर्गों के घर तक मुफ्त में टिफिन पहुंचाने का काम कर रहा है.
रोटी बैंक के जरिए रोजाना लगभग हर धर्म के 200 बेसहारा गरीब बुजुर्गों के घर तक टिफिन पहुंचाया जाता है, जिनमें ऐसे बुजुर्ग शामिल हैं, जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है. जो अपना जीवन जीने में असमर्थ व असहाय हैं या अकेले रहते हैं या फिर उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है.
बैंक का मकसद उन लोगों की मदद करना है, जिन्हें दो जून की रोटी तक नसीब नहीं होती. ऐसे लोगों को चिह्नित कर फाउंडेशन उनके घर तक टिफिन पहुंचाने का काम कर रहा है. अब हर वर्ग के लोग इससे जुड़ रहे हैं और इस सेवा के काम में मदद भी कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस बैंक में काम करने वाले कई महिला-पुरुषों को रोजगार भी मिला है, जो यहां से वेतन पाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं.