बुरहानपुर।शहर में लॉकडाउन के दौरान सफाईकर्मी अपना कर्तव्य निभाने के साथ ही जरूरतमंद लोगों तक भोजन के पैकेट पहुंचाने में भी अपनी सेवा दे रहे हैं. एक ओर सफाईकर्मी शहर की साफ-सफाई कर कोरोना को हराने में जुटे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर काम पूरा होने के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोगों के लिए भोजन बनाकर पैकेट के जरिए उन तक पहुंचा रहे हैं. अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के बैनर तले सफाईकर्मी अपने खर्च से गरीब असहाय लोगों की सेवा कर रहे हैं.
सफाईकर्मियों की अनोखी पहल, जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे खाना - Corona
बुरहानपुर शहर में लॉकडाउन के दौरान सफाईकर्मियों अपना कर्तव्य निभा रहे है, साथ ही ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, जरूरतमंद, गरीब और असहाय लोगों के लिए भोजन बनाकर पैकेट के जरिए उन तक पहुंचा रहे हैं.
सफाईकर्मियों की अनोखी पहल, कर्तव्य के साथ सेवा का निर्वहन
सफाईकर्मी जब शहर की सफाई व्यवस्था में डटे हुए थे, तब उन्होंने महसूस किया कि किस प्रकार गरीब जनता को संकट का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद उन्होंने पूरे लॉकडाउन के दौरान इन लोगों तक भोजन के पैकेट पहुंचाने का निर्णय लिया. इनके द्वारा शहर में एक हजार से ज्यादा लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. जिसमें सफाइकर्मी के 600 से अधिक घर शामिल हैं.
Last Updated : Apr 9, 2020, 1:09 PM IST