मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस तितली पर दिखाई देती है हनुमान जी की आकृति - Burhanpur latest news

बुरहानपुर के लालबाग क्षेत्र में रहने वाले अश्विनी महाजन के घर में एक अनोखी तितली देखने मिली जिस पर भगवान हनुमान के जैसे आकृति दिखाई दे रही है.

बुरहानपुर में अनोखी तितली

By

Published : Nov 24, 2019, 3:00 PM IST

बुरहानपुर। जिले के लालबाग क्षेत्र के अक्षरधाम कॉलोनी के प्रकृति प्रेमी अश्विनी महाजन इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल अश्विनी इसलिए चर्चाओं में हैं क्योंकि उनके पूजा घर में एक रंगीन दुर्लभ तितली आई थी. उस तितली पर एक अद्भुत आकृति के साथ ही हनुमान जी की आकृति दिखाई दे रही थी. जैसे ही इस तितली के बारे में क्षेत्रवासियों को मालूम पड़ा तो अश्विनी के घर लोगों का तांता लग गया. लेकिन तब तक वह तितली उड़ चुकी थी. अश्विनी ने तितली की तस्वीरें मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिये थे.

इस तितली पर दिखाई देती है हनुमान जी की आकृति


अश्विनी महाजन ने बताया कि उनके पूजा घर में अनोखी तितली आई थी. जो बेहद अद्भुत दिखाई दे रही थी. प्रकृति प्रेमी होने के नाते अपने मोबाइल में तितली की तस्वीरें कैद कर लीं. जब उन तस्वीरों को जूम करके देखा तो भगवान हनुमान के जैसे आकृति दिखाई दी. इंटरनेट पर भी इस तितली को खोजा लेकिन इस प्रजाति की कोई तितली इंटरनेट पर नहीं मिली. पहली बार इस तरह की तितली देखी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details