बुरहानपुर। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जिले की नेपानगर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रा देवी के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री कुलस्ते ने कमलनाथ पर जमकर आरोप लगाए.
केंद्रीय मंत्री ने कमलनाथ पर साधा निशाना, कहा- ये अपनी पत्नी का भी सगा नहीं हुआ - मध्यप्रदेश उपचुनाव
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने नेपानगर में चुनावी सभा के दौरान कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जब सांसद हुआ करते थे, तब एक घोटाले में फंसे थे. घोटाले में फंसने के बाद उन्हें कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद कमलनाथ ने अपनी पत्नी अलका नाथ को लोकसभा चुनाव लड़ाया था, और उनकी पत्नी चुनाव जीत गईं थीं.
जब कमलनाथ मामले से बरी हो गए तो उन्होंने अलका नाथ से इस्तीफा दिलवाया था. ये कमलनाथ अपनी पत्नी का सगा नहीं है. फग्गन सिंह ने कहा कि अलका नाथ के इस्तीफा दिया और उपचुनाव हुए थे, उस चुनाव में सुंदरलाला पटवा बीजेपी के प्रत्याशी थे. उन्होंने कमलनाथ को धूल चटाई थी. वहीं कमलनाथ के आइटम वाले बयान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कमलनाथ को महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है.