मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उतावली नदी में अचानक आई बाढ़ में दो युवक बहे, सर्चिंग में जुटे गोताखोर - Two youths drowned in the Utawali river

बुरहारपुर की उतावली नदी में अचानक आई बाढ़ में दो युवक बह गए. देर शाम से पुलिस और गोताखोरों की सर्चिंग करती रही, लेकिन युवकों का अभी तक कोई अता पता नहीं चला है.

Utavali River
उतावली नदी

By

Published : Jul 15, 2020, 8:06 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 8:19 PM IST

बुरहानपुर। दक्कन के प्रवेश द्वार के नाम से प्रसिद्ध बुरहानपुर में दो युवक नदी में बह गए. घटना सांडस खुर्द के उतावली नदी की है, जहां नदी में अचानक आई बाढ़ में दो युवक बह गए. जबकि दो युवकों को आस-पास खड़े लोगों ने बचा लिया. थाना प्रभारी के मुताबिक अभी तक नदी की बाढ़ में बहे युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है. देर शाम से पुलिस और गोताखोरों की सर्चिंग लगातार चल रही है, लेकिन युवकों का अभी तक कोई अता पता नहीं चला है.

शिकारपुरा थाना एसआई शहाबुद्दीन कुरैशी ने बताया कि गांव के पास से उतावली नदी बहती है. जहां नदी पर स्टॉप डेम बना है. बुधवार को तेज बारिश से उतावली नदी में जलस्तर बढ़ने लगा. जलस्तर बढ़ने लगा तो गांव के चार युवक अरुण बंजारा, अशोक बंजारा, शिवदास बंजारा, महेश बंजारा स्टॉप डैम पर पानी देखने के लिए चले गए. जब चारों युवक नदी में उतरे तो अचानक बाढ़ आ गई. इस बाढ़ में अरुण और अशोक बह गए, इस दौरान शिवदास और महेश को तैराकों ने बचा लिया. दोनों युवकों के बह जाने के बाद से परिजन सदमें में हैं.

Last Updated : Jul 15, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details