मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिले में मिले दो नए कोरोना संक्रमित, कुल मरीजों की संख्या हुई 380

जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है देर रात आई कोरोना रिपोर्ट में लोगों के पॉजिटिव होने की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम वर्मा ने दी है.

By

Published : Jun 10, 2020, 9:02 AM IST

Two new corona infected patients found in Burhanpur
बुरहानपुर: जिले में मिले दो नए कोरोना संक्रमित, कुल मरीजों की संख्या हुई 380

बुरहानपुर। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, मंगलवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन्हें मिलाकर अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 380 हो गई है. इनमें से 21 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 273 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 86 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम वर्मा ने दी है.

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने लोगों से मास्क लगाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है. इसके अलावा बिना फेस मास्क व्यापार करने वाले व्यापारियों, दुकानदारों और राहगीरों पर 100 रुपये के स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जा रही है. ताकि लोग फेस मास्क लगाकर निकलें, जिससे संक्रमण नहीं फैलेगा और जल्द बुरहानपुर कोरोना मुक्त हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details