बुरहानपुर । रक्षाबंधन का त्योहार दो परिवारों के लिए मातम में बदल गया. इन परिवारों के दो बच्चे उतावली नदी में नहाते समय डूब गए. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शोक में डूबे परिजनों ने डॉक्टरों पर ठीक से इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. पुलिस और अन्य अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शांत कराया.
उतावली नदी में डूबने से दो नाबालिगों की मौत, परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा - हजरत शाह दरगाह
उतावती नदी में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. रक्षाबंधन का त्योहार दोनों परिवारों के लिए दुख का संदेश लेकर आया है. बता दें कि बच्चों को डूबता देख मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की थी, लेकिन तब तक काफी देर हो गई.
पुलिस के मुताबिक सोमवार को दोपहर बाद नदीम किराना के पास आजाद नगर निवासी सोहेल और अकील उतावली नदी के पास स्थित हजरत शाह दरगाह पर गए थे. वहां उनकी उतावली में नहाने की इच्छा हुई और वे पानी में उतर गए. अचानक दोनों युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे.
मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें डूबते देखा तो बचाने की कोशिश की और दोनों को किसी तरह बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. मामले की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.