बुरहानपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री ओंकार सिंह मरकाम ने नेपानगर वन परिक्षेत्र का मुआयना किया. नेपानगर वन परिक्षेत्र के बदनापुर गांव के जंगलों में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई फायरिंग मामले का सच जानने के लिए यह मुआयना किया गया था. मुआयने के बाद सिवल गांव में बरगद के पेड़ के नीचे दरबार लगाकर मंत्रियों ने दोनों पक्षों की बात सुनी.
कमलनाथ सरकार ने किया आदिवासियों को न्याय दिलाने का वादा,अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई थी फायरिंग. - कमलनाथ सरकार ने किया आदिवासियों को न्याय दिलाने का वादा
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्री ओंकार सिंह मरकाम ने नेपानगर वन परिक्षेत्र का मुआयना किया.
अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन की आदिवासियों के साथ हुई झड़प और फायरिंग का मामला गरमाने के बाद प्रदेश सरकार के दोनों मंत्री बदनापुर और सिवल गांव पहुंचे. यहां उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति को समझने की कोशिश की. दोनों मंत्रियों ने आदिवासियों द्वारा बनाए गए झोपड़े और काटे गए पेड़ों को देखा. फिर सिवल गांव में दरबार लगाकर आदिवासियों की बात सुनी और सरकार की ओर से भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि आदिवासियों को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ बेहद संजीदा है. उनके निर्देश पर हम निरीक्षण करने आये हैं. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि यहां साल 2004-05 और 2014-15 में पौधारोपण किया गया था, लेकिन भाजपा सरकार ने ध्यान दिया होता तो आज ऐसे हालात नहीं बनते. लेकिन कमलनाथ सरकार अब इसकी गंभीरता से समीक्षा कर रही है और किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. पात्र लोगों को वन अधिकार अधिनियम के तहत पट्टे दिए जाएंगे और इसके लिए हम वचनबद्ध हैं.