मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुरः शहर की सड़कों पर आवारा पशु बन रहे परेशानी का सबब, मालिकों पर कार्रवाई करेगा नगर निगम - burhanpur

सड़कों पर आवारा पशुओं से रहवासी काफी परेशान है. पशु मालिकों और नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भरना पड़ रहा है. राहगीरों को किसी भी वक्त हादसा होने की आशंका बनीं रहती है.

सड़कों पर आवारा पशु बन रहे परेशानी का सबब

By

Published : Jul 23, 2019, 5:59 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 1:28 PM IST

बुरहानपुर।शहर की सड़कों पर आवारा पशुओं के जमावड़ें से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके चलते राहगीरों और वाहन चालकों के साथ किसी भी वक्त कोई भी हादसा हो सकता है. बुरहानपुर निगमायुक्त भगवानदास भूमरकर ने शहर के आवारा पशुओं को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही है.

सड़कों पर आवारा पशु बन रहे परेशानी का सबब

इन आवारा पशुओं से शहर के रहवासी काफी परेशान है. अक्सर वाहन चालकों और राहगीरों को उठाकर फेंक देते हैं. इतना ही नहीं इन आवारा पशुओं की आपसी लड़ाई से कई बार वाहन चालक और पैदल चलने वाले चोटिल हो जाते हैं. बावजूद इसके नगर निगम पशुओं को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है.

क्षेत्रवासियों और राहगीरों ने मांग की है कि इन पशुओं कांजी हाउस में डाला जाए, ताकि परेशानियों से निजात मिल सके. और आवारा पशुओं के मालिकों को जुर्माने से दंडित किया जाए.

Last Updated : Jul 23, 2019, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details