बुरहानपुर।प्रदेश में पारा लगातार गिर रहा है, ठंड ऐसी की हड्डियां भी गल जाएं. लेकिन ऐसी ठंड के बीच भी नेपानगर में बीते 19 दिसंबर से बड़ी संख्या में आदिवासी थाने का घेराव कर धरने पर बैठे हुए हैं. जहां वे खारक डैम डूब प्रभावितों के समर्थन में जेल भरो आंदोलन की बात पर अड़ गए हैं और अपने साथ लाए पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बजा कर गीत संगीत के साथ अपना विरोध जता रहे हैं.
वाद्य यंत्रों के जरिए विरोध
आदिवासी अपने साथ दो बड़े ढोल लेकर प्रदर्शन में पहुंचे हैं और ढोल बजाकर पारंपरिक आदिवासी भाषा मे गीत गाते हैं, मदल के ढोल की थाप पर नृत्य कर प्रशासन और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं, इन आदिवासियों का कहना है कि जबतक उनकी मांगे सरकार पूरी नही करेंगी तब तक आंदोलन पर रहेंगे.