मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेपानगर में किसानों की खेत तक बिजली पहुंचाने वाला ट्रांसफार्मर बदला, 2 दिन तक सप्लाई रही प्रभावित - नेपानगर में ट्रांसफार्मर बदला

बुरहानपुर के नेपानगर में पश्चिम विधुत वितरण कंपनी द्वारा 5 MVA ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद दो दिन तक ट्रांसफार्मर बदलने का काम किया गया. जिससे कई गांवों के किसानों को बिजली सप्लाई नहीं मिली इससे उनकी फसलों को पानी नहीं दिया जा सका.

Transformer that brought electricity to farmers changed in Nepanagar of Burhanpur
नेपानगर में किसानों की खेत तक बिजली पहुंचाने वाला ट्रांसफार्मर बदला

By

Published : Apr 23, 2020, 12:20 AM IST

बुरहानपुर। नेपानगर में पश्चिम विधुत वितरण कंपनी द्वारा 5 MVA ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण 33/11 केवी उपकेंद्र नेपानगर में दो दिन तक ट्रांसफार्मर बदलने का काम किया गया. इस कार्य के चलते नेपानगर क्षेत्र के किसानों के लिए दो दिन तक बिजली सप्लाई बंद रही.

जिससे नेपानगर ग्राम भातखेडा, अन्धारवाडी, सातपारी, बदनापुर, माण्डवा चैनपुरा, रतागढ़, बोरसल क्षेत्र के किसानों की खेती प्रभावित हुई. खेत में लाइन नहीं होने से किसान फसलों को पानी नहीं दे पाए.

विधुत विभाग के कनिष्ठ यंत्री ने बताया कि 5MVA ट्रांसफार्मर को बदलने का काम इतनी जल्दी नही होता है. लेकिन हमारे जिला बुरहानपुर अधीक्षक एलआर अहिरवार ने किसानों की समस्या को देखते हुए, जल्द ही इस काम को पूर्ण करवा दिया.

यह ट्रांसफार्मर इंदौर से लाया गया है, इस काम को क्रेन की सहायता से ग्रिड में रखा गया, इस कार्य को करने में करीब 20 लोगों ने मिलकर दो दिन में इस कार्य को पूरा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details