बुरहानपुर। नेपानगर में पश्चिम विधुत वितरण कंपनी द्वारा 5 MVA ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण 33/11 केवी उपकेंद्र नेपानगर में दो दिन तक ट्रांसफार्मर बदलने का काम किया गया. इस कार्य के चलते नेपानगर क्षेत्र के किसानों के लिए दो दिन तक बिजली सप्लाई बंद रही.
जिससे नेपानगर ग्राम भातखेडा, अन्धारवाडी, सातपारी, बदनापुर, माण्डवा चैनपुरा, रतागढ़, बोरसल क्षेत्र के किसानों की खेती प्रभावित हुई. खेत में लाइन नहीं होने से किसान फसलों को पानी नहीं दे पाए.