बुरहानपुर। आगामी दिनों में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए शिक्षा विभाग ने प्राचार्यो और जनशिक्षकों की बैठक ली, जिसमें विद्यार्थियों को कैसे तनावमुक्त रखे इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है. प्राचार्यों को विभिन्न तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को परीक्षा के प्रेशर से उबारने के टिप्स दिए गई. इसके अलावा स्कूलों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जा रही हैं, ताकि बच्चे परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकें.
शिक्षा विभाग की सराहनीय पहल, बच्चों पर परीक्षा के प्रेशर को कम करने की दी जा रही ट्रेनिंग - बीआरसी राजकुमार मंडलोई
परीक्षार्थियों को तनाव मुक्त करने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से एक सराहनीय पहल की गई है.अधिकारी अब प्राचार्यों और शिक्षकों को ट्रेनिंग दे रहे हैं, ताकि वो छात्र- छात्राओं पर से परीक्षा के प्रेशर को कम कर सकें.
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां
करीब 3 माह पहले ही शासन ने प्रश्न बैंक और मॉडल पेपर उपलब्ध कराए थे, जिसके आधार पर शिक्षक विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय के 10-10 प्रश्न हल करवाते थे. बीआरसी राजकुमार मंडलोई ने बताया कि, विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा रहा है. इसके लिए तरह- तरह के कार्यक्रम चलाकर परीक्षा की तैयारियां करवाई जा रही हैं, ताकि परीक्षा परिणाम अच्छा आए.
Last Updated : Feb 12, 2020, 1:22 PM IST