बुरहानपुर| जिले की सड़कों पर यातायात विभाग की अनदेखी के चलते बिना नंबर दो पहिया वाहन धड़ल्ले दौड़ रहे हैं. कई वाहनों को खरीदे लंबा समय बीत गया है, लेकिन वाहन मालिकों ने अब तक गाड़ियों पर नंबर नहीं लिखवाया है.
नंबर प्लेट की जगह 'इक्कीस सतरा, हमसे है खतरा' ऐसे स्लोगन के साथ सड़कों पर दौड़ रहीं गाड़ियां - नंबर प्लेट
बुरहानपुर में कई गाड़ियों की नंबर प्लेट पर नंबर की बजाए स्लोगन, पदनाम और अन्य तरह की चीजें लिखी हुई हैं. जो यातायात नियमों का उल्लंघन है.
स्लोगन के साथ सड़कों पर दौड़ रहीं गाड़ियां
शहर में कई गाड़ियों की नंबर प्लेट पर नंबर की बजाए स्लोगन, पदनाम और अन्य तरह की चीजें लिखी हुई हैं. जो यातायात नियमों का उल्लंघन है. नया वाहन खरीदने के कुछ महिने बाद ही आरटीओ विभाग द्वारा वाहनों के नंबर जारी कर दिए जाते हैं.
यातायात विभाग के सूबेदार हेमंत पाटीदार का कहना है कि चालानी कार्रवाई के दौरान वो 5 सौ से अधिक वाहनों का चालान काट चुके हैं, साथ ही बिना नंबर वाहन पकड़े जाने पर चालानी कार्रवाई कर नंबर प्लेट लगाने की हिदायत भी दी जाती है.