मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों पर पार्क किए गए वाहन बने जाम की वजह, ट्रैफिक पुलिस ने मूंदी आंखें

यातायात विभाग की लापरवाही के कारण मुख्य बाजार में घंटों जाम लगा रहता है. लोग सड़कों पर दोपहिया वाहनों के अव्यवस्थित तरीके से खड़ा कर देते हैं जिस वजह से राहगीरों को परेशाना उठानी पड़ती है. बावजूद इन सबके यातायात पुलिस ने व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.

By

Published : Apr 29, 2019, 10:39 PM IST

सड़कों पर पार्क किए गए वाहन बने जाम की वजह

बुरहानपुर। जिले के व्यस्त मार्गों पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह लचर हो चुकी है. ट्रैफिक पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते लोग नियमों की अनदेखी करने लगे हैं और बेखौफ होकर पार्किंग कहीं भी कर देते है, जिसकी वजह से रोजाना राहगीरों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है.

सड़कों पर पार्क किए गए वाहन बने जाम की वजह

यातायात विभाग की लापरवाही के कारण मुख्य बाजार में घंटों जाम लगा रहता है. लोग सड़कों पर दोपहिया वाहनों के अव्यवस्थित तरीके से खड़ा कर देते हैं जिस वजह से राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है. बावजूद इन सबके यातायात पुलिस ने व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है.

शनवारा गेट से लेकर यातायात थाने तक करीब आधा दर्जन से अधिक बैंक हैं, जिसमें से कई बैंकों के पास अपनी खुद की पार्किंग व्यवस्था नहीं है और यहां आने वाले उपभोक्ता बैंकों के सामने ही अव्यवस्थित रूप से वाहन खड़े कर देते हैं, ऐसे में जगह-जगह वाहनों का जाम लग जाता है, जिससे राहगीरों को जाम में फंसना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details