मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सील बंद कार्रवाई के बाद सड़कों पर उतरे व्यापारी, प्रशासनिक अधिकारियों ने ली व्यापारी संघ की बैठक - burhanpur news

बुरहानपुर के नेपानगर में सील बंद की कार्रवाई के बाद सभी व्यापारी एसडीएम के विरोध में सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद एसडीएम और व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई.

traders association after sealing action
कार्रवाई के बाद सड़कों पर उतरे व्यापारी

By

Published : May 13, 2020, 7:31 PM IST

बुरहानपुर।एसडीएम द्वारा की गई सील बंद की कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. सड़कों पर उतरे सभी व्यपारियों ने बुधवार के दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखे, सभी व्यापारियों ने एक जगह जमा होकर विरोध दर्ज किया, इसकी सूचना लगते ही तत्काल प्रशासन के आला अधिकारी एसडीएम विषा माधवनी और एसडीओपी सखाराम सेंगर भी मातापुर बाजार पहुंचे, जिसके बाद व्यापारी संघ के अध्यक्ष हेमंत सिध्दवाणी की होटल में एक बैठक आयोजित की गई.

सील बंद कार्रवाई के खिलाफ व्यापारी

बैठक में व्यापारियों के सामने एसडीएम ने व्यापारियों की बात मानते हुए, सील बंद की कार्रवाई पर आगे किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होने का आश्वासन दिया. व्यापारियों ने दुकान खोलने और होम डिलेवरी की समय सीमा बढ़ाते हुए सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक करने की मांग की है. इस पर एसडीएम विषा माधवानी ने सभी को आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी मांग कलेक्टर महोदय के सामने रखी जाएगी.

बता दें कि मंगलवार के दिन एसडीएम विषा माधवानी ने शिकायतें मिलने पर एक्शन मोड में कार्रवाई करते हुए, हार्डवेयर, कटलरी और किराना दुकान को सील किया था. इसके बाद सभी व्यापारी इस कार्रवाई से नाराजगी जहिर करते हुए मंगलवार शाम सडकों पर उतार आए और एसडीएम का पुरजोर तरीके से विरोध करते हुए, सभी व्यापारियों ने एक मत होकर बुधवारा बाजार और मातापुर बाजार पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया था. बुधवार को इसका असर भी दिखाई दिया, सभी व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details