मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुल पार करते समय नदी में बही ट्रैक्टर-ट्रॉली, ग्रामीणों ने बचाई जान

सुक्ता नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से पानी नदी के पुल के ऊपर आ गया. इस दौरान नदी पार कर रहा ट्रैक्टर चालक पानी के तेज बहाव के कारण बह गया. ट्रैक्टर ट्रॉली का रेस्क्यू लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन अलर्ट

By

Published : Sep 26, 2019, 2:46 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 3:09 PM IST

बुरहानपुर। लगातार बारिश से जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. आलम यह है कि भारी बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस कड़ी में धूलकोट क्षेत्र के सुक्ता नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से इसका पानी नदी के पुल के ऊपर आ गया. जब ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक पुल को पार कर रहा था, उसी दौरान पानी के तेज बहाव के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली बाढ़ में बह गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली का रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

पुल पार करते समय नदी में बही ट्रैक्टर ट्रॉली

नेपानगर तहसीलदार ने बताया कि उन्होंने रेस्क्यू करने वाले ग्रामीणों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने बताया कि पहली बार इस पुलिया पर बाढ़ का पानी आया है. जिसके बाद यहां आवाजाही रोकने के लिए कोटवार को तैनात कर दिया गया है. स्थिति बेकाबू होने पर तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Sep 26, 2019, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details