बुरहानपुर।जिले के नेपानगर क्षेत्र के रतागढ़ गांव से लगे खेत में मंगलवार शाम बाघ दिखाई दिया है. ग्रामीणों ने खेत से लगे सूखे डैम में बैठे बाघ का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. इसके बाद क्षेत्र में दशहत फैल गई. ग्रामीणों ने बाघ देखने के बाद वन अमले को इसकी सूचना दी है. फिलहाल वन विभाग ने ग्रामीणों से सर्तकता बरतने की अपील की है.
खेत में दिखाई दिया बाघ: जानकारी के मुताबिक रतागढ़ गांव के राजा पुंडलिक के खेत से लगे डैम में शाम 4 बजे बाघ बैठा दिखाई दिया. बाघ को देखकर ग्रामीण पहले तो चौंक कर खेत से भाग निकला. कुछ देर बाद दोबारा उस स्थान पर पहुंचकर बाघ का वीडियो बनाया. चंद सेकेंड तक बाघ ने उसे देखा और फिर उसकी और बढ़ने लगा. इसके बाद घबरा कर ग्रामीण राजा खेत से बाहर निकल आया. वापस बाहर आने के बाद उसने पड़ोसी किसान और अन्य ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद कुछ लोगों ने बाघ को डैम के दूसरी ओर से भी देखा.