बुरहानपुर। नेपानगर से 4 किलोमीटर दूर रतागढ़ गांव में एक बार केले के खेत बाघ देखा गया है. जिसकी जानकारी लगते ही आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग सहित कई लोग बाघ को देखने के लिए जमा हो गए. वहीं मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. वहीं इस सूचना के बाद पूरे जिले के वन विभाग की टीम में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है बाघ को रेस्क्यू करने के लिए भोपाल से टीम निकल चुकी है.
नेपानगर के रतागढ़ में फिर दिखा बाघ, हरकत में आया वन विभाग
नेपानगर तहसील के एक गांव में एक बार फिर बाघ दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है. बता दें कि इससे पहले भी इसी जगह पर बाघ देखा गया था, लेकिन विभाग ने इसे हल्के में लेते हुए मामले को अनदेखा कर दिया था.
दरअसल रतागढ़ गांव में केले की खेती करने वाले एक किसान के खेत में ग्रामीणों ने एक बार फिर से बाघ देखा है. जिससे लोगों में भय के साथ बाघ देखने की उत्सुक्ता भी है. बता दें कि इससे पहल भी इसी खेत में बाघ को देखा गया था, जिसके बाद वन विभाग ने मामले को हल्के में लेकर कोई कार्रवाई नहीं की थी. जिसके बाद रविवार को फिर टाइगर देखा गया. जिसके बाद सक्रीय हुए वन विभाग ने क्षेत्र में कैमरे लगा दिए हैं. जिससे रात भर गस्त कर कैमरे के ज़रिए टाइगर के हर मूमेंट पर नजर रखी जाएगी.
नेपानगर फारेस्ट एसडीओ एमएस सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात से अवगत कराया है. जिसके बाद टाइगर का रेस्क्यू करने के भोपाल से टीम आने वाली है, जोकि जानकारी मिलने के बाद ही भोपाल से निकल चुकी है. तब तक खेत के आसपास वन विभाग का अमला तैनात रहेगा.