बुरहानपुर।जिले के नेपानगर में कई सालों बाद केले के खेत में बाघ दिखाई दिया, जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक मेलघाट रिजर्व पास में होने से नेपानगर क्षेत्र में बाघ आया है. बता दें, किसान के खेत में बाघ दिखे 20 घंटे से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन वन विभाग ने अभी तक बाघ का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया है.
बता दें कि नेपानगर से 4 किलोमीटर दूर रतागढ़ गांव में केले के खेतों में रविवार की शाम को बाघ नजर आया था, लेकिन घंटों बीतने के बाद भी विभाग ने रेस्क्यू नहीं शुरू किया, जिसके बाद से वन विभाग में हड़कंप मंचा हुआ है. वहीं जानकारी मिलने के बाद SDO सहित पूरा वन अमला मौके पर पहुंचा और मौके का मुआयना कर मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया.