मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर: खेत में बाघ आने से ग्रामीणों में दहशत, भोपाल से आएगी रेस्क्यू टीम - मेलघाट रिजर्व

बुरहानपुर के नेपानगर में केले के खेत में एक बाघ के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बता दें कि बाघ के रेस्क्यू के लिए भोपाल से रेस्क्यू टीम आएगी.

tiger in banana farm
केले के खेत में बाघ

By

Published : May 11, 2020, 7:31 PM IST

बुरहानपुर।जिले के नेपानगर में कई सालों बाद केले के खेत में बाघ दिखाई दिया, जिस कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक मेलघाट रिजर्व पास में होने से नेपानगर क्षेत्र में बाघ आया है. बता दें, किसान के खेत में बाघ दिखे 20 घंटे से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन वन विभाग ने अभी तक बाघ का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं किया है.

खेत में बाघ, लोगों में दहशत

बता दें कि नेपानगर से 4 किलोमीटर दूर रतागढ़ गांव में केले के खेतों में रविवार की शाम को बाघ नजर आया था, लेकिन घंटों बीतने के बाद भी विभाग ने रेस्क्यू नहीं शुरू किया, जिसके बाद से वन विभाग में हड़कंप मंचा हुआ है. वहीं जानकारी मिलने के बाद SDO सहित पूरा वन अमला मौके पर पहुंचा और मौके का मुआयना कर मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया.

रहवासियों ने बताया कि बीते 15 दिनों से यहां के खेतों में बाघ घूमता हुआ देख रहे हैं, लेकिन वन विभाग टाइगर के यहां होने से इनकार कर रहा था. रविवार शाम को मीडियाकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर बाघ का नज़दीक से वीडियो बनाया, तब जाकर नेपानगर फॉरेस्ट SDO एमएस सोलंकी ने क्षेत्र में टाइगर होना माना.

वहीं SDO ने बताया कि मेलघाट रिजर्व जिले की सीमा से लगा है. बाघ वहीं से आया होगा. उन्होंने बताया कि भोपाल से रेस्क्यू टीम आएगी, तब तक खेत में वन अमला तैनात रहेगा. इस क्षेत्र में जंगली सुअर ज्यादा है, इस कारण शिकार के लिये बाघ यहां आया होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details