मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खकनार वन परिक्षेत्र में मिला बाघ का शव, जांच में जुटा वन विभाग - खकनार वन परिक्षेत्र

नेपानगर के खकनार वन परिक्षेत्र में एक बाघ का शव मिला है, जिसके बाद से वन महकमें में हड़कंप मच गया है. बाघ के शव से दांत और नाखून निकाल लिए गए हैं.

Tiger body found in Burhanpur
खकनार वन परिक्षेत्र में मिला बाघ का शव

By

Published : Apr 13, 2020, 11:12 AM IST

बुरहानपुर।नेपानगर के खकनार वन परिक्षेत्र में एक बाघ का शव मिला है, जिसके बाद वन महकमें में हड़कंप मच गया है. घटना का पता तब चला जब वनरक्षक अम्बाझोली बीट के भ्रमण पर गए थे, जहां उन्हें बाघ का शव नजर आया, बताया जा रहा है कि, शव कापी हद तक कंपोस्ट हो चुका है. वन रक्षकों ने मामले की सूचना आला अधिकारिओं को दी. सूचना मिलते ही नेपानगर एसडीओ सहित वन विभाग का पूरा अमला खकनार पहुंचा और जांच पड़ताल में जुट गया.

बता दें कि, यह शव में दांत और नाखून नहीं मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है की, उसका शिकार कर जलाने की कोशिश की गई होगी. फिलहाल पशुचिकित्सक और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व होशंगाबाद के विशेषज्ञ पशु चिकित्सक गुरूदत्त शर्मा ने शव की जांचकर कुछ सैंपल फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लगाया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details