मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

24 घंटे की मासूम को थैली में भरकर फेंका, पुलिस ने पहुंचाया हॉस्पिटल - बुरहानपुर न्यूज

नवजात बच्ची को थैली में भरकर फेकने की खबर सामने आई है. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को तुरंत जिला अस्पताल के SNCU वार्ड में पहुंचा दिया है. जहां बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित है.

24 घंटे की मासूम
24 घंटे की मासूम

By

Published : Apr 24, 2021, 2:32 AM IST

बुरहानपुर। निष्ठुर माता-पिता द्वारा एक दिन की नवजात बच्ची को थैली में भरकर फेकने का मामला सामने आया है, शुक्रवार को सुभाष स्कूल के पीछे से गुजर रहे शेख नदीम ने बच्ची की किलकारी सुनकर डायल 100 को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात को तुरंत जिला अस्पताल के SNCU वार्ड में पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है, कोतवाली पुलिस के मुताबिक, यह नवजात सुभाष स्कूल के पास छात्रावास की दीवार से सटकर छोड़ी गई थी.


अपना 'पाप' छिपाने के लिए नवजात के मुंह में पन्नी भरकर सड़क पर फेंका!

24 घंटे की नवजात को छोड़ गए परिजन


डॉक्टरों के मुताबिक उसका जन्म चौबीस घंटे के अंदर ही हुआ है, नवजात का वजन करीब ढाई किलो के आसपास है, फिलहाल, बच्ची स्वस्थ है और जिला अस्पताल के स्टाफ की निगरानी में है, पुलिस नवजात को फेंकने वाले दंपती की तलाश कर रही है, बताया गया है कि जिस जगह बच्ची मिली है वहां आवारा कुत्तों का झुंड घूमता रहता है, यदि समय रहते शेख नदीम ने उसे नहीं देखा होता और पुलिस को सूचना नहीं दी होती तो आवारा कुत्ते उसे नुकसान पहुंचा सकते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details