बुरहानपुर। जिले भर में सड़क हादसों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां एक ही दिन में दुर्घटना के कुल तीन मामले सामने आए.
पहली घटना
दोपहर के समय नेपानगर-अम्बाडा रोड पर शिवाजी नगर के पास साइड में खड़े डंपर को अन्य डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे डंपर एक घर से टकरा गया. बता दें कि, जिस घर से डंपर टकराया था, वहां महिला कपड़े धो रही थी. हालांकि, गनीमत रही की महिला को कुछ नहीं हुआ, क्योंकि घर के पास बड़ा गड्ढा था, जिसकी वजह से हादसा टल गया.
दूसरी घटना
नेपानगर के तहसील रोड पर देर शाम दो बाइक आपस में टकरा गई, इस टक्कर के दौरान एक व्यक्ति के सर पर गंभीर चोटें भी आईं. वहीं घायल व्यक्ति ने बताया कि, वह अपनी साइड से ही चल रहा था, लेकिन सामने से स्पीड में आ रहे एक व्यक्ति ने जोरदार टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार, टक्कर मारने वाला व्यक्ति नेपानगर थाने में होमगर्ड के पद पर तैनात है.
तीसरी घटना
नेपानगर के सिवल रोड पर बाइक सवार चार लोगों को रौंदता हुआ फरार हो गया. इस घटना में घायल हुए लोगों को पुलिस की मदद से नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से घायलों को प्राथमिक इलाज देकर एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. इस हादसे में महिला, पुरूष और एक छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है.