बुरहानपुर। जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र के बाकड़ी ग्राम पंचायत के जामपाठी फालिया में एक आदिवासी महिला के साथ गांव के ही तीन लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित महिला दुष्कर्म के मुख्य आरोपी के खेत में मजदूरी किया करती थी. खेत के मालिक ने अपने दो अन्य रिश्तेदारों के साथ मिलकर महिला को अपनी हवस का शिकार बना लिया.
आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप, गांव के ही तीन लोगों ने दिया वारदात को अंजाम - नेपानगर थाना क्षेत्र
बुरहानपुर के नेपानगर थाना क्षेत्र के बाकड़ी ग्राम पंचायत के जामपाठी फालिया में एक आदिवासी महिला के साथ गांव के ही तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पीड़ित महिला ने बताया कि वह बाकडी निवासी तेरसिंह के खेत में मजदूरी करने गई थी. काम खत्म करने के बाद जब वह अपने भाई-बहन के साथ घर जाने के लिए निकली, तो खेत का मालिक तेरसिंह और उसके दो दोस्त वेर सिंह और राजेश ने उसके सात जबरदस्ती की. वहीं जब पीड़ित के भाई-बहनों ने उसे रोकना चाहा, तो उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर उसे खेत में बनी झोपड़ी में बंदी बना लिया. पीड़िता मौका देखकर वहां से भाग कर अपने चाचा के पास पहुंची और नेपानगर थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
वहीं इस मामले के तीनों आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.