मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में कोरोना के तीन नए मामले, एक मरीज की मौत - Containment Zone in Burhanpur

बुरहानपुर में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं. वहीं देर रात एक कोरोना मरीज की मौत भी हो चुकी है. जिला प्रशासन के प्रयासों के बावजूद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.

Three news corona positive cases found in Burhanpur
बुरहानपुर में कोरोना के तीन नए मामले

By

Published : May 17, 2020, 3:52 PM IST

बुरहानपुर। बुरहानपुर में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिससे अब जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 153 तक पहुंच गया है. वहीं देर रात एक संक्रमित मरीज की मौत भी हो चुकी है. जिसके बाद मौत का आंकड़ा भी 11 तक पहुंच गया है, तो वही 14 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर प्रयास जरूर कर रहा है, लेकिन संक्रमण को रोकने में कहीं ना कहीं प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है.

बता दें कि जिला प्रशासन ने 40 से अधिक कंटेनमेंट एरिया बना दिए हैं, वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी शहर के पूरे 48 वार्डों में तैनात कर दिया है. ताकि कंटेनमेंट एरिया में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा सकें. जरूरत पड़ने पर यह मजिस्ट्रेट पुलिस की मदद लेकर उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details