मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर: पुलिस ने 2 अप्रैल को हुई हत्या का किया खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार

निंबोला थाना क्षेत्र के उतावली नदी के पास बीते 2 अप्रैल को आलमगंज निवासी कालू उर्फ शंकर के हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध संबंध के वजह से हुआ था हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

हत्या के गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Apr 5, 2019, 8:55 PM IST

बुरहानपुर। निंबोला थाना क्षेत्र के उतावली नदी के पास बीते 2 अप्रैल को आलमगंज निवासी कालू उर्फ शंकर का शव मिला था. वहीं जांच के बाद पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा किया है. इस हत्या की वजह अवैध संबंध बताया गया है. जिसके कारण वारदात को अंजाम दिया गया था. वहीं हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मृतक शंकर 1 तारीख को जीतू उर्फ जितेंद्र के साथ देखा गया था. सूचना के आधार पर पुलिस ने जीतू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां जीतू ने हत्या करना स्वीकार किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक के साथ उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे, जिसकी उसे भनक लग गई थी. इसी के चलते उसने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

हत्या के गिरफ्तार आरोपी

पूछताछ में यह बात सामने आई है कि वारदात वाले दिन आरोपी ने अपने दोस्त साथी किशोर और गोकुल के साथ मिलकर मृतक शंकर को मौत के घाट उतारने की योजना बनाई थी. जिसके बाद देर रात पार्टी मनाने की बात पर मृतक को खूब शराब पिलाई और मौका पाकर उतावली नदी के पास ले जाकर तीनों ने मिलकर उसकी रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी थी और शव को नदी में फेंक दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details