मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के घर में चोर ने की थी वारदात, गिरफ्तार कर जब्त किया सामान - thief stolen cash and jewellery from burhanpur

बुरहानपुर के शिकारपुरा में कॉन्स्टबेल के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पुलिस के घर में चोर ने की थी वारदात,

By

Published : Aug 11, 2019, 11:47 PM IST

बुरहानपुर। कॉन्स्टेबल के घर में चोरी मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात बरामद कर लिए हैं.
शिकारपुरा थाना में पदस्थ आरक्षक दिनेश काजले के इंदिरा कॉलोनी स्थित घर का ताला तोड़कर चोरों ने 25 हजार रुपये नकदी और सवा लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए थे.

जिस समय चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरक्षक ड्यूटी पर था और घर के लोग बाहर गए हुए थे. लालबाग थाना में इसकी शिकायत दर्ज करने के पांच महीने बाद लालबाग थाना पुलिस ने आखिरकार चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई ज्वैलरी बरामद कर ली है.

पुलिस के घर में चोर ने की थी वारदात,

पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आरोपी किशन पिता मूलचंद सलीम कॉलोनी निवासी के घर से पुलिस ने चोरी के जेवरात बरामद किए हैं, जबकि नगदी राशि उसने अपने महंगे शौक में खर्च कर दी है.

मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी कोई कामकाज नहीं करता है और इसके बावजूद काफी पैसे खर्च करता है. सूचना मिलने के बाद लालबाग थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात कबूल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details