बुरहानपुर। कॉन्स्टेबल के घर में चोरी मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात बरामद कर लिए हैं.
शिकारपुरा थाना में पदस्थ आरक्षक दिनेश काजले के इंदिरा कॉलोनी स्थित घर का ताला तोड़कर चोरों ने 25 हजार रुपये नकदी और सवा लाख के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए थे.
जिस समय चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरक्षक ड्यूटी पर था और घर के लोग बाहर गए हुए थे. लालबाग थाना में इसकी शिकायत दर्ज करने के पांच महीने बाद लालबाग थाना पुलिस ने आखिरकार चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई ज्वैलरी बरामद कर ली है.