बुरहानपुर।पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने न केवल महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कराई है. शहर में भी रोको टोको अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत विभिन्न विभागों के 21 अधिकारियों के नेतृत्व में दल गठित की है. इन दलों के अधिकारियों ने विभिन्न इलाकों में बिना मास्क पहने लोगों को रोककर सौ-सौ रुपये के चालान काटे.
महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग महाराष्ट्र से लगे 12 जिलों में अलर्ट- नरोत्तम मिश्रा
महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग
बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने चेक पोस्ट पर तैनात अमले द्वारा की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि महाराष्ट्र से आने वाला एक भी यात्री बिना जांच के जिले में प्रवेश नहीं करने पाए. हर तरफ से वहां से आ रहे लोगों के तापमान और ऑक्सीजन लेवल की जांच की जाए. हालांकि यह सामाजिक दूरी और वाहनों में ठूस-ठूस कर बैठे यात्रियों को नजरअंदाज किया गया. जो संक्रमण फैलाने में भूमिका निभा सकते हैं. बावजूद इसके यहां तैनात कर्मचारियों ने इन्हें समझाने की जहमत तक नहीं उठाई.
महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग रोको-टोको अभियान
बता दें कि लोनी चेक पोस्ट पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी मनीषा राठौड़ ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार यहां भी सभी यात्रियों का तापमान और ऑक्सिजन लेवल चेक किया जा रहा है. ज्यादा तापमान वाले यात्रियों की जानकारी एक रजिस्टर में संधारित की जा रही है. इसके अलावा रोको-टोको अभियान के तहत अधिकारियों को तैनात किया है, जो सुबह से बिना मास्क लगाए लोगो का चालान काटने के साथ ही हिदायत भी दे रहे हैं. लोनी चेक पोस्ट पर एक पहलू यह भी नजर आया कि यहां कई वाहन ओवरलोड आये लेकिन जिम्मेदार कर्मचारियों ने इन्हें समझाईश देना तक मुनासिब नहीं समझा.