बुरहानपुर। जिले के नेपानगर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. रात 11 बजे चोरों ने शीतला माता मंदिर के पास एक मोबाइल शॉप पर धावा बोल दिया. मोबाइल चोरी कर आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की सारी घटना कैद हो गई है.
मोबाइल शॉप में चोरी, वारदात CCTV कैमरे में कैद - MP News
जिले के नेपानगर में चोरों ने एक मोबाइल दुकान में चोरी कर मौके से फरार हो गये.
![मोबाइल शॉप में चोरी, वारदात CCTV कैमरे में कैद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3371378-thumbnail-3x2-chori.jpg)
मोबाइल की दुकान में चोरी
मोबाइल की दुकान में चोरी
दुकानदार शैलेन्द्र वर्मा ने बताया कि मोबाइल शाॉप पर छह महीने के अंदर तीन बार चोरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि इससे पहले हुई वारदात में चोर को खुद पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन अब तक चोरी हुए मोबाइल पुलिस ने जब्त नहीं किये हैं. दुकानदार के मुताबिक दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरे भी टूटे पड़े थे. चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.