मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में मौजूद है एक ऐसा गांव जहां हिंदू करते हैं दरगाह की जियारत - दरगाह

बोदरली गांव में एक भी मुस्लिम परिवार ना होने के बाद भी हिंदू समुदाय के लोग यहां स्थित हजरत बोदवड शाह वली बाबा की दरगाह पर जियारत करते हैं.

हिंदू करते हैं दरगाह की जियारत

By

Published : Nov 2, 2019, 4:11 PM IST

बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर बोदरली गांव में हिंदू समुदाय के ग्रामीणों ने कौमी एकता की मिसाल पेश की है. गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है, जिसके चलते गांव की हजरत बोदवड शाहवली बाबा की दरगाह पर हिंदू समुदाय के ग्रामीण न केवल दरगाह पर जियारत करते हैं, बल्कि प्रतिवर्ष बाबा का संदल भी निकालते हैं.

हिंदू करते हैं दरगाह की जियारत


बता दें कि इस दरगाह में खादिम यानी पुजारी भी हिंदू हैं, जो बाबा की दरगाह पर फूल-हार और चादर चढ़ाने के अलावा सेवा चाकरी भी बेहद शिद्दत से करते हैं. इतना ही नहीं गांव के हिंदू समुदाय के लोग यहां रोजाना जियारत भी करते हैं. गुरुवार और शुक्रवार दूरदराज से जायरीन दरगाह पर मत्था टेकने पहुंचते हैं. ग्रामीणों के मुताबिक यह दरगाह बेहद प्राचीन है. गांव का नाम भी बाबा के नाम से रखा गया है. यहां पहुंचने वाले सभी जायरीनों की मुरादें पूरी होती हैं, जिसकी वजह से यहां दूर-दूर से जायरीन अपनी मुरादें लेकर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details