बुरहानपुर।बिजली विभाग के अफसरों ने वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में बकायादार उपभोक्ताओं से वसूली के लिए महिला दल का गठन किया है. दरअसल भारी भरकम लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्यपालन यंत्री आमेर कुरैशी ने महिला दल को मैदान में उतारा है. इस टीम का नेतृत्व सहायक यंत्री हिना पांडे कर रहीं हैं जबकि उनके साथ तीन महिला लाइन स्टाफ शामिल हैं. जो शहर के विभिन्न इलाकों में जाकर बिल राशि वसूली के साथ ही बिजली कनेक्शन काटने में जुटी हैं.
अब बकायादारों से बिजली बिल वसूलेंगी महिलाएं, बिजली विभाग ने बनाया महिला दल - वित्तीय वर्ष
बुरहानपुर। बिजली विभाग के अफसरों ने वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने में बकायादार उपभोक्ताओं से वसूली के लिए महिला दल का गठन किया है. दरअसल भारी भरकम लक्ष्य को हासिल करने के लिए कार्यपालन यंत्री आमेर कुरैशी ने महिला दल को मैदान में उतारा है.
बिजली बिल वसूलने के लिए बनाया महिला दल
बता दें कि इनके द्वारा अब तक बिल अदा नहीं करने वाले 153 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं. इसके अलावा ये महिला दल शहर भर में जाकर बकाया बिलों की वसूली के साथ ही साथ उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल अदा करने की अपील भी कर रही है. महिला दल को देखकर बकायादार बिलों का भुगतान कर रहे हैं, वहीं महिला दल को शहर के लोगों से भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिससे उनको काम करने में आसानी हो रही है.
Last Updated : Mar 13, 2020, 11:58 PM IST