रीवा। लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद शहर में भीड़ एकत्रित होने की शिकायत मिलने पर जिला कलेक्टर ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए कड़े निर्देश दिए. अमहिया स्थित गोस्वामी नर्सिंग होम में आज सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा हो. नर्सिंग होम के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तार-तार किया जा रहा था. तब वहां से गुजर रहे कलेक्टर बसंत कुर्रे ने नर्सिंग होम संचालक समेत अन्य लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सख्त निर्देश दिए.
लॉकडाउन में मिली छूट तो भीड़ देख कलेक्टर ने पढ़ाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लॉकडाउन में छूट दिए जाने के बाद शहर में भीड़ एकत्रित होने की शिकायत मिलने पर जिला कलेक्टर ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए कड़े निर्देश दिए.
डिस्टेंसिंग का पाठ
देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है, जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर घूमने सहित कई नियम बनाए गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर लॉक डाउन भी किया गया था, जिसके बाद आज लॉक डाउन खुलने के साथ ही रीवा शहर के तमाम बाजारों को खोल दिया गया. कई संस्थानों में भीड़ होनी शुरू हो गई जिसकी शिकायत मिलने के बाद खुद जिला कलेक्टर ने कमान संभाली और नियमो का पालन न करने वालो को समझाइश दी.