मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर: नेपानगर के अंदर आने वाले सभी रास्तों को प्रशासन ने किया सील - नेपानगर

कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए बुरहानपुर के नेपानगर में सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और इसके साथ ही सीएमओ ने नगर पालिका के कर्मचारियों और अग्निशमन वाहन को खड़ा कर दिया जो बाहर से आने वाले आवश्यक वस्तुओं के वाहन को पूरी तरह से सेनिटाइज करके सीमा के अंदर एंट्री करेगा, इसके साथ ही नगर पालिका के कर्मचारी बाहरी क्षेत्र से आने और जाने वाले लोगो पर निगरानी रखेंगे.

The administration sealed all the routes inside the Nepanagar
नेपानगर के अंदर आने वाले सभी रास्तों को प्रशासन ने किया सील

By

Published : Apr 9, 2020, 4:51 PM IST

बुरहानपुर। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़ें और पड़ोसी जिला खंडवा में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद अब जिला प्रशासन ने सख्ती करते हुए जिले के नेपानगर की सभी सीमाओं को सील कर दिया है. इसके साथ ही नगर पालिका के कर्मचारी और कोटवार को एक रजिस्टर लेकर बैठा दिया है, जो बाहरी क्षेत्र से आने और जाने वाले लोगों पर निगरानी रखेंगे और जरूरी काम से आने वाले व्यक्ति का नाम, नंबर व पता रजिस्टर में लिखकर फिर जाने की अनुमति देगा.

नगर पालिका सीएमओ ने नगर पालिका के कर्मचारियों, हेल्प द पुअर ग्रुप के सदस्य और भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने मिलकर नगर पालिका के पास पंधार नदी के पुल पर बुरहानपुर से आने वाले रास्ते पर नाका बनाकर नगर पालिका का कर्मचारी और अग्निशमन वाहन को खड़ा कर दिया जो बाहर से आने वाले आवश्यक वस्तुओं के वाहन को पूरी तरह से सेनिटाइज करके सीमा के अंदर एंट्री करेंगे. बता दें की नेपानगर क्षेत्र में अंदर आने के लिये 5 रास्ते हैं और इन सभी रास्तों को प्रशासन ने सील कर दिया है.

वही नेपानगर की जनता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गए 21 दिन के लॉकडाउन का पूर्ण पालन करती नजर आ रही है. इसका एक नजारा नेपानगर के वार्ड क्रमांक 9 संजय नगर में देखने को मिला. जहां रहवासियों ने वार्ड के अंदर दाखिल होने वाले रास्तों को बंद कर दिया है. और एक बोर्ड लगा दिया, जिस पर लिखा है कि बाहरी व्यक्ति का आना-जाना इस वार्ड में मना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details