मध्य प्रदेश

madhya pradesh

बुरहानपुर: मतदान केंद्र पर तहसीलदार ने की मीडियाकर्मियों से बदसलूकी !

By

Published : Nov 3, 2020, 12:09 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 1:07 PM IST

बुरहानपुर की नेपानगर विधानसभा में सुबह साढ़े सात बजे से वोटिंग जारी है. जहां यूनियन भवन में पोलिंग बूथ पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिसको लेकर जब मीडियाकर्मियों ने तहसीलदार से पूछा तो बदसलूकी करते हुए वहां से रवाना हो गए.

tehsildar-misbehaved-with-media-at-polling-booth
मतदान केंद्र पर तहसीलदार ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी

बुरहानपुर।बुरहानपुर की नेपानगर विधानसभा में वोटिंग जारी है. इस दौरान यूनियन भवन में मतदान केंद्र क्रमांक 79 व 80 पर कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों से तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर ने बदसलूकी की. जिसको लेकर मीडिया कर्मियों ने तहसीलदार की शिकायत कलेक्टर से की है.

मतदान केंद्र पर तहसीलदार ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी

नेपानगर विधानसभा में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. इस पर जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो तहसीलदार पत्रकारों को ही नसीहत देने लगे, और मीडिया के सवालों के जवाब दिए बिना गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए. तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर के इस व्यवहार से मीडियाकर्मियों में खासी नाराजगी है. तहसीलदार की इस कार्य प्रणाली को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.

MP उपचुनाव: बिकाऊ के आरोपों से घिरी सुमित्रा को फिर मिलेगा मौका या टिकाऊ साबित होंगे रामकिशन

मतदाताओं की संख्या

इस सीट में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 41 हजार 141 है.

  • कुल मतदाता-2 लाख 41 हजार 141
  • पुरुष-1 लाख 23 हजार 596
  • महिला-1 लाख 17 हजार 540
  • थर्ड जेंडर-5
  • दिव्यांग और 80 साल के मतदाता-करीब 600 से 700 मतदाता, जिन्हें चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलट से मतदान की सुविधा भी उपलब्ध कराई है. वे चाहे तो मतदान केंद्र में जाकर ईवीएम मशीन से भी वोटिंग कर सकते हैं, या तो फिर डाक मतपत्र के जरिए भी वोट कर सकते हैं.
Last Updated : Nov 3, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details