बुरहानपुर।नवीन शासकीय माध्यमिक स्कूल टीटगांव के छात्र अपने परिजनों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार तारनेकर के पास पहुंचे. उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में प्रस्तुत करने के लिए डॉ बाबासाहेब आंबेडकर पर एक प्रस्तुति तैयार की है. लेकिन ये बात स्कूल के शिक्षकों को नागवार गुजरी और उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत नहीं करने की बात कही. साथ ही छात्र-छात्राओं को इसके लिए रोका भी.
ASP के पास पहुंचे अपनी शिकायत लेकर
गणतंत्र दिवस पर शालाओं में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं. जिनमें उत्सुकतापूर्वक छात्र हिस्सा भी लेते हैं. इसी उत्सुकता में जिले के टीटगांव गांव में शासकीय माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर पर एक प्रस्तुति तयार की. लेकिन ये बात स्कूल के शिक्षकों को नागवार गुजरी और उन्होंने इसे सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत नहीं की बात कह दी. जिससे नाराज छात्र-छात्राएं अपने परिजनों के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार तारनेकर के पास शिकायत लेकर पहुंचे.