बुरहानपुर। विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस में मची भगदड़ और कांग्रेसी विधायकों के पार्टी छोड़ने पर निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने तंज कसा है. निमाड़ क्षेत्र के दो कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे के बाद उनके बीजेपी में शामिल होने पर बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक ने पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव का नाम लिए बिना कहा कि किसी बड़े नेता के इशारे पर कांग्रेस विधायक, बीजेपी में जा रहे हैं.
अरुण यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर सुरेंद्र शेरा का बयान अरुण यादव के विरोधी माने जाने वाले सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि बीजेपी में जाने के लिए अभी और भी विधायक कतार में हैं, लेकिन प्रजातंत्र के लिए अपने सियासी आका के इशारे पर विधायक पद से इस्तीफा देकर मतदाताओं की जनभावना से खिलवाड़ करना ठीक नहीं है.
कांग्रेस के पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर विधायक शेरा ने कहा इससे पहले भी अरूण यादव सपा में जाने की तैयारी कर चुके थे, लेकिन समय रहते कांग्रेस के आला नेताओं ने उन्हें मना लिया था, लेकिन अब अरूण यादव बार-बार चुनाव हार कर थक चुके हैं और अब वह भी सत्ता में पावर चाहते हैं और यूपी से राज्यसभा में जाना चाहते हैं. शेरा ने कहा कि वे शिवराज सरकार के साथ हैं, सरकार ने उन्हें मान सम्मान व हिस्सेदारी का भरोसा दिया है, सरकार ने उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने का भरोसा भी दिया है.
जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व अरूण यादव समर्थक वाजिद इकबाल ने विधायक शेरा के सभी बयानों को कल्पना मात्र करार दिया है. उनका मानना है कि अरूण यादव खानदानी कांग्रेसी नेता हैं, लेकिन दबी जुबान में उन्होंने यह भी स्वीकारा कि अरूण यादव को कांग्रेस पार्टी में मान सम्मान नहीं मिल रहा है, लिहाजा बीजेपी अरूण यादव पर डोरे डालने का प्रयास कर सकती है.