बुरहानपुर।मध्य प्रदेश उपचुनाव के दौर में नेताओं और उनसे संबंधित लोगों या करीबियों के विवादित बयान और वीडियो सामने आने का दौर जारी है. इसी बीच एक नया वीडियो बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें खुद बीजेपी प्रत्याशी सुमित्रादेवी कास्डेकर के ससुर मोतीराम कास्डेकर ने भाजपा के लोगोंं पर बंधक बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उन्हें कमलनाथ की सभा में पहुंचने से रोकने के लिए बंधक बनाकर कुछ लोगों ने एक होटल में रखा और जब कमलनाथ की सभा समाप्त हो गई उन्हें छोड़ दिया गया.
बीते दिनों पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा में भाजपा प्रत्याशी सुमित्रादेवी कास्डेकर के ससुर पहुंचने वाले थे, लेकिन उनका आरोप है कि कुछ लोगों ने उन्हें सभा स्थल तक नहीं पंहुचने दिया. पूर्व मुख्यमंत्री की सभा में मोतीराम कास्डेकर का कई बार नाम मंच से लिया गया, बावजूद इसके सभा समाप्त होने तक वे सभा स्थल पर नहीं पंहुच पाए. इस बात का खुलासा तब हुआ जब मोतीराम कास्डेकर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया, जिसमें कहा कि उन्हे भाजपा के लोगों ने बंधक बनाया और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में पंहुचने नहीं दिया.
बहु की आस्था पर उठाए सवाल
मोती राम खुद जनपद सदस्य रह चुके हैं और कांग्रेस के सक्रिय सदस्य भी हैं. मोतीराम ने सुमित्रादेवी कास्डेकर की उम्मीदवारी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जो अपने पिता के नहीं हुए, वो किसी और के क्या होंगे.