बुरहानपुर। कांग्रेस नेता सुमित्रा देवी कास्टेकर ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने सुमित्रा देवी को बीजेपी की सदस्याता दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी में सुमित्रा देवी बहुत बेचैन थी. 15 महीने के कार्यकाल में वे अपने विधानसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं कर पाईं,
बुरहानपुर: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व विधायक सुमित्रादेवी कास्डेकर - सुमित्रादेवी ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुईं सुमित्रादेवी कास्डेकर को सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने सदस्यता दिलाई. सुमित्रदेवी का कहना है कि कांग्रेस कार्यकाल में उन्हें काम करने का कोई मौका नहीं मिला, जिससे वे बीजेपी में शामिल हुई हैं.
पूर्व विधायक सुमित्रा देवी पर लगे आरोपों को लेकर नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि, इसे लेकर मंथन किया जाएगा. नेपानगर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में विधायक की उम्मीदवारी को लेकर उन्होंने कहा कि, पार्टी फैसला लेगी कि उम्मीदवार कौन होगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में नंदकुमार सिंह चौहान ने सुमित्रादेवी को मीडिया के सवालों के जवाब नहीं देने दिए और उठकर जाने लगे, जिससे मीडियाकर्मियों ने नाराजगी जताई, जिसके बाद नंदकुमार सिंह ने खुद ही मीडिया के सवालों के जवाब दिए.