बुरहानपुर। शहर के सेवा सदन कॉलेज में बीकॉम थर्ड ईयर के छात्र ने अपने क्लास में पढ़ने वाली छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया. ब्रेकअप से नाराज छात्र ने छात्रा के गले पर चाकू से वार कर दिया. हमले में छात्रा गंभीर रूप से घायल है.
ब्रेकअप के बाद नाराज छात्र ने छात्रा को मारी चाकू, तीसरी मंजिल से लगाई छलांग - Seva Sadan College
बुरहानपुर में सेवा सदन कॉलेज में बीकॉम थर्ड ईयर के छात्र ने छात्रा को गले में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं चाकू मारने के बाद उसने खुद कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद छात्र ने भी कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसमें वो भी गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है. छात्र का नाम गणेश बताया जा रहा है. वो खरगोन जिले का रहने वाला है और काफी समय से बुरहानपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां हालत गंभीर होने के कारण दोनों को इंदौर रेफर कर दिया गया है.