मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करंट लगने से छात्र की मौत, परिजनों ने प्रधानपाठक पर लगाया लापरवाही का आरोप - मध्यप्रदेश न्यूज

बुरहानपुर के डोईफोडीया के शासकीय माध्यमिक शाला के छात्र को करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों ने स्कूल के प्रधानपाठक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

करंट लगने से छात्र की मौत

By

Published : Oct 3, 2019, 10:11 PM IST

बुरहानपुर। जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर ग्राम डोईफोडिया के शासकीय माध्यमिक शाला के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई. छात्र के परिजनों ने स्कूल के प्रधानपाठक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों की शिकायत पर खकनार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

करंट लगने से छात्र की मौत

बता दें कि खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम डोईफोडिया के शासकीय माध्यमिक शाला में सुबह की प्रार्थना के बाद छात्र बिजली का स्विच बंद कर रहा था. तभी करंट के चपेट में आ गया और जमीन पर गिर गया. छात्र के चचेरे भाई ने प्रधान पाठक को सूचना दिया. जिसके बाद प्रधान पाठक ने परिजनों को सूचना दिए बगैर छात्र को गांव के ही निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया.

मामले की जानकारी लगते ही परिजन निजी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने छात्र को बुरहानपुर ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद परिजन छात्र को बुरहानपुर के अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. इस मामले में छात्र के परिजनों ने स्कूल के प्रधानपाठक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details