मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर: भारी बारिश से किसानों की फसलें हुई बर्बाद, कर रहे हैं मुआवजे की मांग - rain in burhanpur

बुरहानपुर में बीते 3 दिनों से हो रही भारी बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. परेशान किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है

भारी बारिश से किसानों की फसलें हुई बर्बाद

By

Published : Oct 23, 2019, 3:24 PM IST

बुरहानपुर। जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण किसानों के फसलें पूरी तरह खराब हो चुकी हैं. किसानों का कहना है यदि फसल बच भी गई, तो उनमें पैदावार बहुत कम होगी. खराब फसल से लगात निकल पाना भी मुश्किल है.

भारी बारिश से किसानों की फसलें हुई बर्बाद


लगातार हो रही बारिश के बाद जिलें के कई इलाकों में फसल पूरे तरीके से बर्बाद हो चुकी है. बारिश से किसानों की सोयाबीन, ज्वार, मक्का और कपास की फसल खराब हो चुकी है, बता दे कि शाहपुर, इच्छापुर, खामनी, भावसा, मोहद, खकनार, देड़तलाई तुकईथड, धूलकोट सहित कई गांव में बारिश का पानी खेतों में भर जाने से से फसलें पूरे तरह से खराब हो चुकी हैं.


गौरतलब है कि बारिश कपास की फसल के लिए अच्छी होती है, लेकिन इस साल हुई बारिश कपास के अलावा अन्य फसलों के लिए आफत बन गई है, ज्ञात हो की पिछले दिनों मौसम साफ होने पर किसानों ने ज्वार की फसल की कटाई कर ली थी, लेकिन बेमौसम हुई बारिश से खेतों में ज्वार, मक्के मेंअंकुर फूट गए हैं, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है, अब किसानों ने सरकार से उचित मुआवजा की गुहार लगाई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details