बुरहानपुर।नेपानगर थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपनी मां पर पत्थर से हमला कर दिया. हमला इतना जोरदार था कि, मौके पर ही महिला की मौत हो गई. ये सब देख तुंरत आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी डायल- 100 में दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस आरोपी बेटे की तलाश कर रही है.
बेटे ने मां पर किया पत्थर से हमला, मौके पर हुई मौत
बुरहानपुर में एक बेटे ने अपनी मां पर पत्थर से हमला कर दिया, जिस कारण मौके पर ही महिला की मौत हो गई. पुलिस आरोपी बेटे की तलाश कर रही है.
मामला ग्राम बाकड़ी के तलाब दाणा फालिया का है. जानकारी के मुताबिक मृतका तिखली बाई अपने घर के पास अपनी बहू के साथ खेत में कपास चुनने का काम कर रही थी. इसी दौरान अचानक आरोपी शेर सिंह आया और महिला पर हमला करने लगा. जैसे-तैसे महिला अपनी जान बचाकर भागी, पास में ही बने टपरे में गई. आरोपी भी उसके पीछे गया और जानलेवा हमला करते हुए पत्थर से जोरदार हमला कर दिया. इस हमले से मौके पर उसकी मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी बेटा मौके से फरार है. पुलिस आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है.