बुरहानपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं जिले में भी लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. गुरुवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 571 हो गया है.
बुरहानपुर में मिले कोरोना के छह नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 571
बुरहानपुर में कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए हैं. लिहाजा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 571 हो गया है. पढ़िए पूरी खबर..
अब तक जिले में कुल 571 मरीजों में से 507 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं और अब पूरी तरह स्वस्थ्य हैं, जबकि 25 लोगों की मौत हो चुकी है. 39 मरीज अभी भी सक्रिय हैं, जिनका इलाज कोविड-19 केयर में किया जा रहा है. आज आई रिपोर्ट की पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम सिंह वर्मा ने की है.
बुरहानपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, हालांकि तेज गति से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार भी हुआ है, यही कारण है कि 571 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से अब तक 507 मरीज स्वस्थ होकर लौटे हैं.