बुरहानपुर। जिलें के नेपानगर में बस स्टैंड कई सालों से देखरेख के अभाव में बदहाली का शिकार हो रहा है. लेकिन इसकी अबतक किसी ने सुध नहीं ली है. नपा परिषद के अफसरों की अनदेखी के चलते ये पूरी तरह जर्जर हो गया हैं. अब भवन पूरी तरह अनुपयोगी हो गया है.
बस स्टैंड कई सालों से है बदहाल, यात्रियों को परेशानियों का करना पड़ रहा सामना - राज्य परिवहन
बुरहानपुर के नेपानगर का बस स्टैंड कई सालों से जर्जर है. यहां नगर पालिका ने किसी भी प्रकार की कोर्ई देखरेख नही की है.
शासन ने सालों पहले यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण करवाया था. लेकिन निर्माण के कुछ ही समय बाद राज्य परिवहन की बसें बंद हो जाने के कारण इसकी देखरेख का जिम्मा नगर पालिका को मिला, इसके बाद से इस भवन की हालात बदत्तर होती चली गई. इतना ही नहीं बस स्टैंड पहले तो शराबियों का अड्डा बन गया. फिर बाद में लोग इसे शौचालय के रूप मे उपयोग करने लगे. नगर पालिका ने इसकी एक दो बार साफ सफाई करवाई. लेकिन बाद में फिर हालात जस के तस बन गए.
नेपानगर का बस स्टैंड नाम मात्र का बस स्टैंड रह गया है. यहां यात्रियों के लिए किसी प्रकार की कोई सुविधा नही है. पानी के पानी के लिये होटलों पर पैसे देकर पानी पीना पड़ता है. यहां शौचालय की भी कोई उचित व्यवस्था नही है. इस कारण महिला यात्री को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है.