बुरहानपुर। उपचुनाव के देखते हुए नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के धूलकोट में भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. जिसमेें प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कमलनाथ पर जमकर हमला बोला और अपनी उपलब्धियांं गिनवाई और तमाम वादे किए.
कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा कास्डेकर को गद्दार बताने पर शिवराज सिंह ने कहा कि गद्दार सुमित्रा नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी है, जिसने क्षेत्र का विकास नहीं किया. कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुईं सुमित्रा कास्डेकर को उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने एक ऐसी सरकार और मुख्यमंत्री को ठुकराया है, जो सिर्फ वादे करते थे काम नहीं. यदि वे चाहतीं तो विधायक बनी रहतीं, लेकिन क्षेत्र की जनता के लिए उन्होंने विधायकी छोड़ कर बड़ा त्याग किया है.
वनाधिकार पट्टे का वादा
मंच से मुख्यमंत्री ने वादा किया कि जिन पात्र लोगों को अब तक वनाधिकार पट्टे नहीं मिल पाए हैं, उन्हें भी जल्द पट्टे दिए जाएंगे. इसके साथ ही अब इन पट्टाधारियों को प्रदेश सरकार किसान कल्याण निधि के सालाना चार हजार रुपये भी देगी. प्रधानमंत्री से भी आग्रह किया जाएगा कि किसान सम्मान निधि में इन्हें शामिल किया जाए. इसके अलावा घोषणा के अनुरूप धूलकोट को तहसील बनाने, काॅलेज में बीएससी और बीकॉम की कक्षाएं शुरू कराने, शिवाबाब मंदिर परिसर का विकास कराने का वादा भी दोहराया.
कर्जमाफी के पैसे हमने चुकाए
शिवराज सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार जनता के साथ अन्याय और अत्याचार कर रही थी. कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता, कन्यादान योजना में 51 हजार रुपये जैसे कई झूठे वादे जनता से किए थे. उनकी कर्जमाफी के आठ सौ करोड़ रुपये हमने बैंकों को चुकाए हैं. सीएम ने कहा कि जालिम कमलनाथ ने तो हमारी बहनों के लड्डू के पैसे तक छीन लिए थे. संबल योजना बंद कर गरीबों को मिलने वाले कई तरह के लाभ छीन लिए थे. आप लोग चिंता न करें अब भाजपा की सरकार है और हमने गरीबों के हित वाली सभी योजनाएं फिर चालू कर दी हैं. किसानों से मुख्यमंत्री ने कहा कि वे फसल खराब होने पर भी चिंता नहीं करें. फसल बीमा की पूरी राशि अब उन्हें मिलेगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कहते हैं और हम करके दिखाते हैं.