मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नंदू भैय्या की सलामती के लिए शेरा ने चढ़ाई चादर - ईच्छा देवी का दरबार

बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा ने खंडवा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान की सेहत में सुधार के लिए मां आशा देवी के मंदिर तक पैदल यात्रा पर निकले और माथा टेका, इसके साथ ही उन्होंने हजरत पीर कालूशा बाबा की दरगाह पर भी चादर चढ़ाई.

burhanpur news ,mla shrea thakur
ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा

By

Published : Feb 23, 2021, 9:27 PM IST

बुरहानपुर।निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा सुबह 7 बजे पदयात्रा पर निकले, शेरा बुरहानपुर से मां इच्छा देवी के दरबार तक 25 किलोमीटर का पैदल चलकर सफर तय कर यहां पहुंचे. दरअसल खंडवा लोकसभा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. जिसके चलते उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है सांसद के स्वास्थ्य लाभ के लिए शेरा ने मां इच्छा देवी से मन्नत मांगी है. इसके अलावा उन्होने हजरत पीर कालूशा बाबा की दरगाह पर भी चादर चढ़ाई. ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा के साथ उनके समर्थक भी पदयात्रा में दिखाई दिए, इस दौरान उनका स्वागत भी हुआ. सुरेंद्र सिंह के मुताबिक जो भी श्रद्धालु मां इच्छा देवी से मन्नत लेता है, उसकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती हैं.

ईटीवी भारत से चर्चा में ठाकुर सिंह ने कहा कि सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के स्वास्थ्य लाभ के लिए हजरत पीर कालूशा बाबा की दरगाह पर जियारत कर चादर भी चढ़ाई हैं. शेरा ने कहा कि अब हम मां इच्छा देवी के दरबार में माथा टेकने जा रहे हैं. फ़िलहाल नंदकुमार सिंह चौहान की तबीयत में सुधार है. माता रानी के आशीर्वाद से वे जल्द स्वस्थ होकर अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details